पत्रकार कलाकार ब्यंग्यकार व कवी लोकतंत्र के रक्षक स्तम्भ है इनके द्वारा प्रस्तुत किए गए किसी कलां पर इनके खिलाफ की गई कार्यवाही लोकतंत्र पर हमला है ब्यंग्यकार अपने ब्यंग्य से सरकार को सचेत करते तो वहीं जनता को सरकार की कमियां बताते । एक अच्छा शासक व प्रशासक उक्त ब्यंग्यो से सीख लें कर कार्य को सही दिशा दिखाता है । लेकिन योगी जी की सरकार ने ऐसा न कर नेहा सिंह राठौर के इस लोक गीत कि ” यूपी में का बा “
पर पुलिस प्रशासन द्वारा नोटिस भेजना सिर्फ नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कार्यवाही नहीं है बल्कि समूचे ब्यंग्यकारो के खिलाफ योगी जी सरकार द्वारा हमला है । उपरोक्त कथन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं । प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने आगे कहा कि यूपी सरकार अपने उक्त घृणित कार्यवाही से पत्रकारो ब्यंग्यकारो कवियों लोक कलाकारों व लोकगीतकारो के साहस को कुचलना चाहती है जिसे कांग्रेस पार्टी कभी भी सहन नहीं कर सकतीं और इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेंगी ।
More Stories
पिंडरा पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित– डॉक्टर अवधेश सिंह
छेड़खानी व मारपीट के मामले में मिली जमानत
ओलावृष्टी से किसानो व पोल्ट्री संचालक हुए बर्बाद