पिंडरा।
विश्व खाद्य कार्यक्रम (संयुक्त राष्ट्र) एवं सहयोगी संस्था सार्थक के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को विकास खंड पिण्डरा के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा स्वास्थ, पोषण एवं स्वच्छता पर आधारित पोस्टर कला, क्विज़, निबन्ध प्रतियोगिता हुई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से 51 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
बीआरसी (मंगारी) पिण्डरा में हुए कार्यक्रम में छात्रों ने पोषक तत्वों, सन्तुलित आहार पर विशेष प्रकाश डालते हुए प्रदर्शनी लगाई।
वही प्रदर्शनी को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी देवीप्रसाद दूबे कहाकि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। ऐसे में बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में विश्व खाद्य व सार्थक संस्था के पर्यवेक्षक मोती लाल शर्मा, सुविधादाता धर्मेन्द्र कुमार सिंह, नन्दलाल मौर्या, बृजेश शुक्ला तथा नोडल प्रभारी के रूप में नियुक्त पर्यवेक्षक राजेश सिंह ने प्रतिभाग किया ।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत