गोंडा में निकली गई भव्य कलश यात्रा सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा शुरू, अयोध्या से आए कथावाचक कथा व्यास राजित राम तिवारी अनुरागी जी महाराज श्री अयोध्या धाम


गोंडा में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। ग्राम व ग्राम सभा बखरौली, पोस्ट स्वामी नारायन छपिया में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
अयोध्या के कथा व्यास राजित राम तिवारी अनुरागी जी महाराज के निर्देशन में निकाली गई भव्य कलश यात्रा भव्य कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु माताओं के सुंदर भजनों से गूंज उठी नगरी। कलश यात्रा कथा स्थान से गांव की गलियों से गुजरते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुंची। खुशियों से झूमते नजर आए श्रद्धालु इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के सभी सम्मानित जन उपस्थित रहे। कथा आयोजक श्री पटेश्वर जयसवाल (साहेब)। कथा व्यास राजित राम तिवारी अनुरागी जी महाराज श्री अयोध्या धाम। सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ समय शाम 4 बजे से 9 बजे तक रात्रि प्रतिदिन कथा आयोजक ने कथा श्रवण करने के लिए क्षेत्रवासियों को बड़ी संख्या में उपस्थित होने के लिए कह कथा आयोजक ने बताया बड़े सौभाग्य से प्रभु की पावन अमृत कथा श्रवण करने को मिलती है। कथा का आयोजन ग्राम सभा – बखरौली, पोष्ट – स्वामी नारायन छपिया जनपद गोंडा में किया गया है।
रिपोर्टर रवि शुक्ला अयोध्या उत्तर प्रदेश।

Share this news