कुमारगंज में चोरी किए गए सामान के साथ चोर को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार


थाना कुमारगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कुमारगंज में हुई लाखो की चोरी करने वाले अभियुक्त को 48घंटे के अंदर मय जेवरात डबल नहर रमेश नगर से किया गिरफ्तार बता दे की शुक्रवार को सुबह करीब १० बजे कस्बा कुमारगंज के खंडासा मोड़ के पास स्थित सोनी ज्वैलर्स एंड बर्तन भंडार से एक शातिर टप्पेबाज करीब १४० ग्राम सोने की ज्वैलरी का डिब्बा लेकर फरार हो गया था जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये की थी घटना के बाद एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया था।और क्षेत्राधिकरी आशुतोष मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज शिव बालक पुलिस टीम उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव, उप निरीक्षक सन्तोष कुमार मौर्य चौकी प्रभारी nda ,उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा चौकी प्रभारी चिलबिली ,सिपाही अजय कुमार ,विजय गुप्ता के साथ, घटना को उजागर करने के लिए सीसी टीवी कैमरा व सूत्रों के माध्यम से कड़ी ढूंढना शुरू किया । अंततोगत्वा सोमवार को सुबह करीब 7:27 बजे थाना क्षेत्र के रमेश नगर डबल नहर से मुखबिर खास की सूचना पर सफेद रंग की ब्रेजा कार UP42BF 6923 से जा रहे अमित पाठक पुत्र अम्बिका पाठक निवासी नेतवारी चतुरपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या को पकड़ कर थाना लाया गया ।पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल किया और अभियुक्त के पास से एक गले की चेन पीली धातु, एक वीवो मोबाइल , 146 ग्राम पीली धातु की ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त की गई ब्रेजा कर बरामद की गई। क्षेत्राधिकरी ने बताया कि अभियुक्त के बिरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या12/23 धारा 380,411 आई पीसी के तहत अभियोग पंजिकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया। वहीं थाना कुमारगंज प्रभारी निरीक्षक शिव बालक ने बताया की इस पूरे मामले में हंड्रेड परसेंट रिकवरी की गई है।
बताया गया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है थाना तारुन में मुकदमा अपराध संख्या 78/21 धारा 323,325,504,506 आईपीसी में अभियोग दर्ज है।
वही खबर का खुलासा होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस टीम के कार्य की सराहना की।
रिपोर्टर रवि शुक्ला अयोध्या उत्तर प्रदेश।

Share this news