पिंडरा।
पिंडरा ब्लाक के भदेवली स्थित डा0 भीम राव अंबेडकर मूर्ति स्थल पर मंगलवार को पुलमावा हमले में शहीद हुए 48 जवानों को कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू ने कहाकि 2019 में शहीद हुए 48 जवानों के परिजन अभी भी न्याय के लिए भटक रहे है। इस दौरान शिवकुमार भारती , शिवचरण मौर्य , रामलाल , आशीष कुमार, लक्ष्मीकांत, विंध्याचल, सोनू राम, रामाश्रय, श्याम लाल, विनोद यादव व दिलीप कुमार समेत अनेक लोग रहे।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP