परमिशन न मिलने से राहुल गांधी का वाराणसी आना हुआ कैंसिल

वाराणसी,आज रात 10.30 बजे राहुल गांधी जी का वाराणसी आने का कार्यक्रम था । राहुल गांधी के वाराणसी आने तथा वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन पूजन के उपरांत इलाहाबाद में स्थित आनंद भवन में कल आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होना था । राहुल गांधी के वाराणसी आगमन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता अपने महबूब नेता से मिलने बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय, जिला एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्त, डॉ प्रमोद पांडेय, श्रीप्रकाश सिंह, राम सनेही पांडेय, विवेक सिंह रिंकू, दिलीप चौबे, मनीष चौबे, विनोद सिंह, राजीव गौतम, राहुल सिंह पटेल, चक्रवर्ती पटेल समेत बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकता बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे ।

                  एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा अचानक दो बार परमिशन कैंसिल करने की वजह से राहुल गांधी का वाराणसी का दौरा कैंसिल कर दिया गया।  इस बीच प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने उपस्थित पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि -  मोदी सरकार भारत जोड़ो यात्रा को मिली अभूतपूर्व सफलता तथा वर्तमान समय में चल रहे अडानी प्रकरण जिसमे सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी सरकार बुरी तरह फंस चुकी है, तथा जिसमे देश के अरबों रुपए कि लूट हुई है के दबाव में मोदी सरकार राहुल गांधी से डर रही है । यही वजह है कि मोदी सरकार बिल्कुल तानाशाही रवैया अपनाए हुई है । सरकार के इशारे पर ही राहुल गांधी के विमान का लैंडिंग परमिशन नही दिया गया जिसकी वजह से राहुल जी का विमान दिल्ली लैंड किया। इस बीच उपस्थित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद तथा राहुल गांधी जिंदाबाद के नारों से पूरे एयरपोर्ट परिसर को गुंजायमान कर दिया ।

डॉ. नृपेंद्र नारायण सिंह, प्रवक्ता – वाराणसी कांग्रेस

Share this news