आज वाराणसी आएंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, देखिए प्रोटोकॉल देखिए पूरा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी आएंगे। वह पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के आवास जाकर मुलाकात करेंगे। इससे कार्यकर्ता उत्साहित हैं। बुधवार का पार्टी कार्यालय में बैठक करके स्वागत की रणनीति बनाई है।  महानगर इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष विष्णु शर्मा के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष का नौ फरवरी को बाबतपुर से नदेसर स्थित होटल तक जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। वाराणसी से बलिया व गाजीपुर जाएंगे, फिर देर शाम लौटकर आएंगे। वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 

पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात चर्चा करेंगे। 10 फरवरी को पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव के घर जाएंगे। जवाहरनगर कॉलोनी जाकर प्रदीप बजार को श्रद्धांजलि देंगे। विवेकपुरम कॉलोनी जाकर रासपा के संरक्षक शशि प्रताप सिंह से मुलाकात करेंगे। फिर एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे। बैठक में पूजा यादव, अजय चौधरी, दिलीप कश्यप, शमीम अंसारी, दीपचंद गुप्ता, अब्दुल कलाम कुरैशी मौजूद रहे।

बलिया में सवा दो घंटे रहेंगे सपा प्रमुख

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को मृत व्यापारी के परिजनों से मिलेंगे। गुरुवार को वह निजी विमान से सुबह 11.15 बजे वाराणसी आएंगे। वहां से निजी हेलीकाप्टर से दोपहर 12.10 बजे रसड़ा के मुडेरा गांव पहुंचेंगे। सपा सुप्रीमो पूर्व विधायक रामइकबाल के मुडेरा स्थित आवास पर करीब 40 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान वह पूर्वांचल में संगठन को मजबूत और प्रभावी बनाने की रणनीति पर मंथन करेंगे। इसके बाद 12.50 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे टीडी कॉलेज स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। 

यहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके बाद सपा सुप्रीमो आत्महत्या करने वाले असलहा कारोबारी नंदलाल गुप्ता के मालगोदाम रोड स्थित आवास पर पहुंचेंगे। मृत व्यापारी को श्रद्धांजलि देने के बाद पीड़ित परिजनों के साथ करीब 20 मिनट रहेंगे। 1.50 बजे यहां से पूर्व सीएम का काफिला निकलेगा और दो बजे दिवंगत सपा नेता मनन दूबे के निधरिया स्थित आवास पर पहुंचेगा। वहां करीब आधा घंटा रहने के बाद सपा सुप्रीमो दोपहर 2.30 बजे हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। इस आशय की जानकारी सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव और जिला प्रशासन के प्रोटोकाल अधिकारी ने दी।

Share this news