बीते 1 फरवरी को गन व्यवसाई नन्द लला गुप्ता ने फेसबुक पर लाइव सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद नेताओं दौरा लगातार जारी है-
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 फरवरी को बलिया आएंगे।
सबसे पहले वह रसड़ा में पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह से मुलाकात करेंगे।
और उसके बाद वह अपने प्राइवेट हेलीकॉप्टर से हेलीपैड स्थल टाउन डिग्री कॉलेज के मैदान में आएंगे
और वहां से कार द्वारा माल गोदाम रोड में स्थित स्वर्गीय नंदलाल गुप्ता के घर जाएंगे
और नंदलाल गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट करेंगे –
उसके बाद वहाँ से वह स्वर्गीय मनीष दुबे मनन के घर जाएंगे और श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। परिवार वालों से मिलेंगे –
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP