थाना सिंधोरा पुलिस ने जुआ खेल रहे चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 5,300/- रुपये नकद व चार अदद मोटरसाइकिल बरामद


श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07-02-2023 को थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम गरथमा राजभर बस्ती के के पास जुआ खेल रहे चार अभियुक्त विनय कुमार, चन्दन सेठ, मोनू कुमार तथा सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 5,300/- रुपये नकद बरामद कर चार अदद मोटरसाइकिल को एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत सीज़ किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 22/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.विनय कुमार पुत्र उग्रसेन पटेल निवासी ग्राम महुलिया सरैया थाना चोलापुर वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष।
2.चन्दन सेठ पुत्र कन्नीलाल सेठ निवासी ग्राम पलहीपट्टी थाना चोलापुर वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष ।
3.मोनू कुमार पुत्र भुआल प्रसाद निवासी ग्राम पलहीपट्टी थाना चोलापुर वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष ।
4.सुनील कुमार पुत्र रमई यादव निवासी ग्राम भटपुरवा थाना चोलापुर वाराणसी उम्र करीब 31 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
1- 5,300/- रुपये नकद व 52 ताश के पत्ते ।
2- चार अदद मोटर साइकिल ।
गिरफ्तारी टीम के सदस्य-

  1. उ0नि0 आशीष श्रीवास्तव, थाना सिन्धोरा कमि0 वाराणसी
  2. उ0नि0 मो0 परवेज, थाना सिन्धोरा कमि0 वाराणसी।
  3. हे0का0 भृगुनाथ सिंह, थाना सिन्धोरा कमि0 वाराणसी।
  4. हे0का0 कृष्णमेनन सिंह, थाना सिन्धोरा कमि0 वाराणसी।
  5. का0 आनन्द सिंह, थाना सिन्धोरा कमि0 वाराणसी।
  6. का0 विशाल कुमार, थाना सिन्धोरा कमि0 वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

Share this news