सेवापुरी।संपूर्ण जनहित विकास फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र गोसाईपुर, सजोई ,परमपुर,सिहोरवा उत्तरी गांव के असहायो विकलांगो गरीबों को पड रही ठंड को देखते हुए फाउंडेशन के चेयरमैन शिवपाल शर्मा उर्फ बबलू के सहयोग से समाजसेवी श्रीप्रकाश वर्मा उर्फ रमेश, महेंद्र शर्मा तथा राजेश राजभर आदि लोगों ने गांव में घूम कर 11सौ कंबलो का वितरण किया वही इस मौके पर फाउंडेशन के चेयरमैन शिवपाल शर्मा ने कहा कि गरीब असहायो की सेवा करना ही ईश्वर की सेवा करने के बराबर होता है। जब पड़ रही कड़ाके की ठंड में लोग अपने घरों में सोते हैं वही गरीब तबके के लोग ठंड के कारण अपनी जान गवा देते हैं। ऐसे में हम लोगों का धर्म बनता है कि ऐसे लोगों की मदद करें और गर्म कपड़े उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ उदय प्रताप, दुर्गा प्रसाद आपरेटर, रामचंद्र पटेल, रामपति मास्टर ,गौरव जयसवाल, देवेंद्र पटेल,लालजी ,राजकिशोर ,राजकुमारी देवी, जगदीश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पिंडरा पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित– डॉक्टर अवधेश सिंह
छेड़खानी व मारपीट के मामले में मिली जमानत
ओलावृष्टी से किसानो व पोल्ट्री संचालक हुए बर्बाद