पिंडरा।
फूलपुर पुलिस ने सोमवार को अपहरण के अभियुक्त को गिरफ्तार उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस को उसे 3 माह से तलाश थी।
इस बाबत इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस उपायुक्त के सख्त निर्देश पर पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में काफी दिनों से प्रयास में जुटी थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर धारा 363 ,504 , 506 से संबंधित अभियुक्त विक्रम गौतम पुत्र कुलदीप निवासी इब्राहिमाबाद थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर को सुबह 11 बजे करखियाँव स्थित औद्योगिक क्षेत्र के गेट से चौकी इंचार्ज अजय यादव ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिक को भी बरामद किया । तत्पश्चात उसे जेल भेज दिया गया।
इस बाबत नाबालिक के पिता ने शिकायत की थी कि फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मौसी के यहाँ उसकी बेटी रह रही थी। लेकिन उसके गांव के बगल के युवक ने उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था।
गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज करखियाव अजय कुमार यादव, एसआई कोमल यादव व महिला कांस्टेबल रीना रही।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP