वाराणसी। प्रभारी विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) में विचाराधीन अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे में सफाई साक्ष्य के लिए 6 गवाहों को सम्मन जारी किया गया है। अदालत ने गवाहों को सम्मन के जरिये तलब करते हुए इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि तीन फरवरी नियत कर दी। इसके पूर्व अदालत में इस मामले के आरोपित मुख्तार अंसारी की ओर से उनके अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने सफाई साक्ष्य के लिए कुल 6 गवाहों की सूची कोर्ट में दाखिल की थी। साथ ही अदालत से उन गवाहों को सफाई साक्ष्य के लिए बतौर गवाह जरिये सम्मन तलब करने का अनुरोध किया गया था। जिन गवाहों को तलब किए जाने का आवेदन दिया गया है।अदालत में सुनवाई के दौरान एडीजीसी विनय कुमार सिंह के साथ वादी पूर्व विधायक अजय राय की ओर से उनके अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह भी मौजूद रहे।
बतादें कि 3 अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। अजय राय ने मुख्तार अंसारी,पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।