पिंडरा।
जिलाधिकारी के निर्देश पर पिंडरा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को मंगलवार को दो सत्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 400 महिला व पुरुषों ने भाग लिया।
ब्लॉक सभागार मंगारी में दो सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहले सत्र में 200 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों तथा दूसरे सत्र में आगनवाड़ी कार्यकर्ती को प्रशिक्षण दिया। जिसमें ढाई वर्ष से अधिक को 200 एमजी के एक गोली तथा 5 से 19 वर्ष के लोगों को दो गोली एबेंडाजोल की गोली देने के नियमो के बाबत जानकारी दी गई। जिसमे खाली पेट व टीबी व गम्भीर बीमारी से ग्रसित बच्चा व युवकों को गोली न खिलाने की हिदायत दी गई। गोली देने के दौरान कोई गम्भीर स्थिति उत्पन्न होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करने के निर्देश दिए गए। वही एक साथ सभी स्कूलों में 10 फरवरी को कीड़ी की गोली खिलाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान स्वच्छता और पोषण के बाबत जागरूक किया गया। प्रशिक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी देवी प्रसाद दुबे, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राहुल सिंह, डॉ अनुपम सिंह, बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर शीला यादव व अनिता सिंह व नोडल राजेश सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP