पिंडरा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मंगलवार को पिंडरा ब्लॉक के बाबतपुर वार्ड के रिक्त बीडीसी सीट के लिए एकमात्र नामांकन होने से निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।
आरओ/एसीएम द्वितीय अशोक यादव की उपस्थिति में बाबतपुर की रिक्त सीट पर गायत्री देवी पत्नी मन्नू ने एकमात्र नामांकन किया। एआरओ/ एडीओ एसटी कैलाश यादव ने बताया कि दो माह पूर्व महिला बीडीसी शीला देवी के निधन पर उक्त सीट रिक्त हुई थी। उसी क्रम में आज नामांकन हुआ। जिसमें एकमात्र नामांकन पत्र दाखिल हुआ।
बताते चले पिंडरा ब्लॉक के बाबतपुर के महिला बीडीसी के निधन पर रिक्त होने पर उसी परिवार से मृतका की देवरानी गायत्री देवी ने नामांकन किया।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार