पिंडरा।
क्षेत्र के कैथौली स्थित मां शारदा महिला महाविद्यालय मे कवि एवं शिक्षाविद रहे बाबू चंद्रमा सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पण एवं माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलन किया गया इसमें वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला । मुख्य वक्ता विजेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बाबूजी का व्यक्तित्व बहुमुखी था।यह संजोग है कि उनकी पुण्यतिथि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ही है । उन्होंने अपना पूरा जीवन बालिका शिक्षा पर समर्पित किया। बालिकाओं की शिक्षा के उन्नयन के लिए एक दर्जन संस्थाओं की स्थापना की। वही छात्राओ द्वारा उनकी पुस्तक पीला बल्ब, एक आदमी, संगिने नहाती हैं, पहाड़ पर लालटेन,आदि की पुस्तकों का काव्य पाठ किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती भावना श्रीवास्तव ने दिया गया। पुण्यतिथि पर सुशील चंद पांडेय, जटाशंकर सिंह, जेपी सिंह, जितेंद्र पांडेय, अनीता गुप्ता अर्चना दुबे ने अपने विचार व्यक्त किये।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार