रतनपुर में डेढ़ हजार लोगों को बटा कम्बल
पिंडरा।
अमरावती ट्रस्ट द्वारा बुधवार को पिंडरा के रतनपुर गांव में आसपास के एक दर्जन गांवों के डेढ़ हजार लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल का वितरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहाकि जिस तरह आज रतनपुर में ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरण किया जा रहे उसी तरह ऐसे अन्य सक्षम लोगों आगे आना चाहिए।
इस दौरान खालिसपुर, रतनपुर, विक्रमपुर, देवराई व सराय समेत आसपास के एक दर्जन गांव के असहाय व गरीब तबके के डेढ़ हजार लोगों को कम्बल वितरण किया। जिससे ज्यादातर दिव्यांग व महिलाएं रही। अध्यक्षता नलनीकांत मिश्रा संचालन मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक स्वागत नरेंद्र मिश्र ने किया।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष जेपी दुबे, दिलीप मिश्रा पप्पू, श्रीकांत मिश्र, रुद्रनारायण दुबे, शिवशंकर सिंह, नीलेश दुबे, सुनील त्यागी समेत अनेक लोग रहे।
More Stories
भाजपा सरकार में महिलाओं के स्त्रीत्व और उनके सम्मान को खंडित किया
चोरी के मामले में आरोपित को मिली जमानत
मेनका गांधी के खिलाफ सौ करोड़ रुपये का मानहानि का दावा करेगा इस्कॉन कोलकाता, भेजा नोटिस