रतनपुर में डेढ़ हजार लोगों को बटा कम्बल
पिंडरा।
अमरावती ट्रस्ट द्वारा बुधवार को पिंडरा के रतनपुर गांव में आसपास के एक दर्जन गांवों के डेढ़ हजार लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल का वितरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहाकि जिस तरह आज रतनपुर में ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरण किया जा रहे उसी तरह ऐसे अन्य सक्षम लोगों आगे आना चाहिए।
इस दौरान खालिसपुर, रतनपुर, विक्रमपुर, देवराई व सराय समेत आसपास के एक दर्जन गांव के असहाय व गरीब तबके के डेढ़ हजार लोगों को कम्बल वितरण किया। जिससे ज्यादातर दिव्यांग व महिलाएं रही। अध्यक्षता नलनीकांत मिश्रा संचालन मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक स्वागत नरेंद्र मिश्र ने किया।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष जेपी दुबे, दिलीप मिश्रा पप्पू, श्रीकांत मिश्र, रुद्रनारायण दुबे, शिवशंकर सिंह, नीलेश दुबे, सुनील त्यागी समेत अनेक लोग रहे।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार