वाराणसी। प्रभारी विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे आरोपित मुख्तार अंसारी का बयान दर्ज किया गया। साथ ही इस मामले में लिखित बहस के लिए 23 जनवरी की तिथि नियत की गई। अदालत में सुनवाई के दौरान जरिये वीडियो कांफ्रेंसिंग आरोपित मुख्तार अंसारी को पेश किया गया। इस दौरान अदालत में उनके अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी भी मौजूद रहे। वहीं वादी अजय राय की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह व अभियोजन की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।
बता दें कि 3 अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। अजय राय ने मुख्तार अंसारी,पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार