पिंडरा।
फूलपुर में चल रही स्व0 बलिराज पटेल अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के
तीसरे दिन सिगरा स्टेडियम वाराणसी बनाम श्रीराम पी. जी. कालेज जौनपुर के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते जौनपुर ने निर्धारित 18 ओवर में 136/10 रन बनाया। वही लक्ष्य का पीछा करते हुएं सिगरा स्टेडियम की टीम 17 ओवर में ही 137/6 रन बनाकर 4 विकेट से मैच को जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
दूसरा मैच बी0आर0 मेमोरियल कॉलेज फूलपुर बनाम मुगलसराय के बीच हुआ।जिसमे मुगलसराय पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 167/5 रन बनाए । वही फूलपुर लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 165/6 रन ही बना सकी ।इस तरह मुगलसराय ने एक रोमांचक मैच को 2 रन से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमन 60रन रहे।
मैच के अंपायर मकसूद आलम व शीतला यादव,अजय पटेल ,स्कोरर फैजान व किशन।
कमेंटेटर देवनाथ प्रजापति,आनंद मिश्रा,धनंजय सिंह ,अजय सेठ ,शोभनाथ सिंह ,रहे।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार