जेतपुरा की युवती से गैंगरेप और धमकी देने के आरोपित ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा को गुरुवार को एडीजे सप्तम की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 11 अक्तूबर निर्धारित की है। यहां से विजय मिश्रा को आगरा जेल भेज दिया गया।
बता दें कि जेतपुरा की युवती से गैंगरेप और धमकी देने के
मामले में विजय मिश्रा पर जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज है। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 11 अक्तूबर निर्धारित कर दी है। सोनभद्र में पेशी के बाद लौटते समय विजय मिश्रा को रास्ते में लाते समय गोलगड्डा के पास उनकी सघन तलाशी ली गई थी। वाहन से उतारकर आदमपुर पुलिस ने विजय मिश्रा की तलाशी लेने के साथ ही वाहन में रखी उनसे संबंधित सामग्रियों की भी तलाशी ली। करीब आधे घंटे तक बीच रास्ते में रोककर तलाशी लेने के बाद संतुष्ट होने पर पुलिस ने जाने दिया। विजय मिश्रा को कोर्ट में पेशी के लिए आगरा जेल से लेकर आया गया था।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।