अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय द्वारा पीजी कॉलेज के छात्रों को दिया गया करियर परामर्श ।

गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के छात्रों को अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलुरु द्वारा सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने के लिए करियर परामर्श विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलुरु से आए मुख्य वक्ता डॉ पीयूष शुक्ला ने छात्रों को प्रोफेशनल अपॉर्चुनिटी एंड करियर इन सोशल सेक्टर विषय पर अपनी राय रखी। डॉ. शुक्ला विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे रोजगार परक विभिन्न विषयों की जानकारी छात्रों को दी। जिससे आने वाले समय में पीजी कॉलेज के छात्रों को रोजगार के अच्छे विकल्प उपलब्ध होंगे। प्रोफेशनल अपॉर्चुनिटी एंड करियर इन सोशल सेक्टर विषय पर आयोजित गोष्टी का शुभारंभ पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने किया। प्रो. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने गोष्टी को छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। पीजी कॉलेज के मुख्य नियंता डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम संयोजक गणित विभागाध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह की प्रशंसा की तथा मुख्य अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। डॉ. हरेंद्र सिंह ने सोशल सेक्टर में उपलब्ध रोजगार की अपार संभावनाओं की जानकारी छात्रों को दी ।
इस अवसर पर प्रो. एस.डी सिंह, प्रो. एस एन सिंह , प्रो. डीआर सिंह, प्रो. जी सिंह, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. श्रीकांत पाण्डेय, डॉ. राम दुलारे, डॉ. प्रतिमा, डॉ आनंद, डॉ. रवि शेखर आदि लोग उपस्थित रहे।

Share this news