एंकर-खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां माफिया मुख्तार अंसारी पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।पुलिस प्रशासन ने मुख्तार की 4 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति कुर्क कर ली है।ये सम्पत्ति मुख्तार के खास करीबी जफर उर्फ चंदा के नाम थी।मुख्तार की कुर्क की गई 4 करोड़ की ये सम्पत्ति जमीन के रूप में थी।सीज की गई प्रॉपर्टी मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मुहम्मदाबाद कस्बे में है।मुख्तार की 4 करोड़ की बेनामी जमीन पुलिस ने सीज। की है।जो उसके खास करीबी जफर उर्फ चंदा के नाम पर है।मुख्तार का सहयोगी जफर उर्फ चंदा बाराबंकी में एम्बुलेंस प्रकरण समेत एक दर्जन मामलों में आरोपी है।
बाईट-रोहन पी बोत्रे,एसपी ग़ाज़ीपुर।
More Stories
समाजसेवी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
सपा विधायक ने लखनऊ में उठाया अतिक्रमण का मुद्दा
कमिश्नर ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण