वाराणसी। गंगा में आई बाढ़ के दौरान नहाने की नादानी वाराणसी में एक बच्चे के परिवार पर भारी पड़ गई। शुक्रवार को रविदास घाट पर अपने दोस्त के साथ गंगा में नहाने गया क्लास-3 का स्टूडेंट सुबोध (12) गहरे पानी में समा गया।
सूचना पाकर एनडीआरएफ के गोताखोर, जल पुलिस और लंका थाने की पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, इस हादसे के बाद सोबुध के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल था।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP