घरों में घुसा पानी, प्रभारी मंत्री डीएम, कमिश्नर के साथ बाटी राहत सामग्री, एनडीआरफ ने संभाला मोर्चा……बनारस

वाराणसी
वाराणसी। पिछले दिनों राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में हुई लगातार भारी वर्षा के कारण यमुना एव गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके कारण वाराणसी में भी गंगा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है। जिससे वरुणा नदी में भी जल भराव हो गया है और आस.पास के निचले क्षेत्रों में पानी भर रहा है। उसी स्थिति को देखते हुए एनडीआरफ वाराणसी के बचाव कर्मियों को कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में बाढ़ संभावित इलाकों में पूर्ण तत्परता से सभी प्रकार के बचाव उपकरणों के साथ तैनात किया गया है।
आज दिनांक 26 अगस्त को एनडीआरफ वाराणसी की टीम द्वितीय कमान अधिकारी असीम उपाध्याय के नेतृत्व में वरुणा नदी में नक्की घाट से लेकर पुराना पुल तक के निचले क्षेत्रों में तैनात रही तथा स्वतन्त्र देव सिंह, जलशक्ति मंत्री ;उत्तर प्रदेश सरकार, दीपक अग्रवाल आयुक्त, कौशल राज शर्मा डीएम, संजय कुमार एडीएम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों ने एनडीआरएफ की रेस्क्यू बोट से वर्तमान स्थिति का आकलन करने हेतु प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उनके द्वारा आस.पास के क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री के पैकेट भी वितरित किए गए।

Share this news