पिंडरा।
फूलपुर स्थित एक क्लीनिक में रविवार को मुफ्त में प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग जांच शिविर लगेगा। जिसमे युरोफ्लोमैट्री रोग से सम्पूर्ण जांच होंगे।
उक्तजानकारी देते हुए चिकित्सक डॉ रंगनाथ दुबे ने बताया कि फूलपुर स्थित अनमोल पाली क्लीनिक में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर में 2 बजे तक जांच शिविर लगेगा। जिसमे यूरोलोजिस्ट डॉ विकास कुमार मरीजों की जांच व उपचार करेंगे।
More Stories
प्राथमिक विद्यालय हो रहे है स्मार्ट– बीईओ
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन