पिंडरा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर शुक्रवार को स्कूल पहुचे छात्र शिवम का स्कूल के छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षको ने माला पहनाकर स्वागत किया।
बताते चलें कि गुरुवार को अर्दली बाज़ार स्थित एलटी कॉलेज में प्रधानमंत्री ने बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों से संवाद किया था। जिसमे पिंडरा ब्लॉक के रमईपट्टी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र शिवम ने भी प्रधानमंत्री के सामने अपने योग क्षमता का प्रदर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। शुक्रवार को स्कूल पहुचने पर प्रतिभाशाली छात्र शिवम व उनके योग प्रशिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय का विद्यालय में प्रांगण में प्रधानाध्यापक, शिक्षकों,आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री व बच्चों द्वारा माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिवम ने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मेरे सिर पर प्रधानमंत्री का हाथ होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। कमलेश कुमार पाण्डेय ने शिवम की इस उपलब्धि के लिए पिछले 5 वर्षों से उसके द्वारा की गई कड़ी मेहनत व विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा दिए मार्गदर्शन का परिणाम बताया। बताते चले जून में दिल्ली में आयोजित नेशनल योग ओलंपियाड शिवम में प्रतिभाग किया था।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।