जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या

संवाददाता सुनील यादव की रिपोर्ट

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के लोचाइन गांव में रविवार की देर रात चार मंडा भूमि विवाद को लेकर कलयुगी पुत्र और पोते ने डेरा पर सो रहे अपने वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पुत्र सहित दोनों फरार हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में मृतक के छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई व भतीजा के खिलाफ रिपोर्ट कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लोचाइन गांव निवासी रामकरण यादव (85) गांव के बाहर डेरा पर रहते थे। रात में उनका छोटा पुत्र जीतन यादव अपने पिता को खाना लेने घर आया था। बताते है कि खाना लेकर जीतन का पुत्र मनजीत यादव जब डेरा पर पहुंचा तो देखा कि दादा चारपाई पर लहूलूहान हालत में पड़े है। चारपाई पर खून गिरा हुआ है। यह देख वह चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों के साथ परिवार के लोग भी वहां पहुंच गये। पूर्व प्रधान सत्येंद्र यादव ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुच गये। घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया और सीओ श्याम बहादुर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने मामले की छानबीन करने के साथ ही परिवार के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बताते है कि रामकरन यादव के दो पुत्र है जीतन और श्रीकांत यादव। दोनों भाईयों में बंटवारा हो गया था। रामकरन अपने छोटे पुत्र जीतन के साथ ही रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि बंटवारे के समय रामकरन ने अपने छोटे पुत्र जीतन को चार मंडा अधिक खेत दे दिया था । इसी बात को लेकर परिवार में आये दिनों कहासुनी होती रहती थी। इस मामले में छोटा पुत्र जीतन यादव ने अपने बडे भाई तथा भतीजा के खिलाफ हत्या का नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मामला भाईयों में जमीनी विवाद का है। इसी को लेकर घटना हुई। हत्या में प्रयुक्त दाव को भी कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर श्रीकांत और उसके पुत्र जयशंकर की तलाश की जा रही है।

Share this news