इलाज के दौरान हुई मौत
वाराणसी/शिवपुर
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित कादीपुर, इंद्रपुर खोरी के शास्त्री धाम कॉलोनी में आज सोमवार की सुबह हौसला बुलंद बाइक स्वर बदमाशों ने बुज़ुर्ग फ्रूटजूस कारोबारी लालचंद चौधरी को गोली मार दी। गोली बालचंद के जबड़े में लगी। उन्हें घायल अवस्था में दीनदयाल हॉस्पिटल भेजा गया वहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मिल रही जानकारी के अनुसार अधिक खून बह जाने से घायल लालचंद्र चौधरी की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज चल रहा है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के मूल निवासी लालचंद चौधरी का मकान शिवपुर, कादीपुर के शास्त्री धाम कॉलोनी में है और वह मुंबई में फ्रूटजूस का कारोबार करते है। और साल में दो बार वाराणसी आते हैं। भतीजे महेश ने बताया कि इधर कोरोना के कारण फरवरी माह से शास्त्री धाम कॉलोनी स्थित अपने मकान में रह रहे थे। आज उनके भतीजे महेश की शादी थी। महेश ने बताया कि चाचा बालचंद्र ने हम सभी को सुबह 9:00 बजे ऑटो से विवाह हेतु अष्टभुजी माता मंदिर के लिए भेज दिया और वह घर पर अकेले थे उसी दौरान बदमाशों ने घर में घुसकर ही उन्हें गोली मार दिया। और
अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान हुई मौत
रिपोर्ट श्याम सुन्दर पटेल
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP