सिंधोरा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो लोगों को दबोचा

पिंडरा। सिन्धोरा पुलिस द्वारा शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनदासपुर के पास से मैजिक में चोरी का डीजल इंजन पम्पिंग सेट बेचने ले जाते समय दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि अखिलेश मिश्रा व नीशू उपाध्याय दोनों निवासी बढौना थाना सिंधोरा ने बताया की हम लोगों ने करीब 3 माह पहले अपने गांव बढौना के सुदर्शन प्रजापति के खेत पर लगे डीजल इंजन को चोरी किए थे जिसे छिपा कर रखे थे आज वही चोरी का डीजल इंजन बेचने हेतु वाराणसी ले जा रहे थे की पुलिस ने पकड़ लिया । अभियुक्तगण ने यह भी बताया कि एक माह पहले हम दोनों ने कम्पोजिट स्कूल ओदार मे रात्रि स्कूल के कमरों का ताला तोड़कर स्कूल के पंखे कागज बर्तन एवं खेलने का सामान चोरी करके कबाड़ी को 8000 रु0 में बेच दिए थे जिसे हम दोनों ने आपस में बराबर-बराबर 4000-4000/- रुपये बांट लिये थे जो रुपए मिले हैं उसी के बचे हुए हैं और हम लोग अन्य रुपए खर्च कर दिए हैं।
पुलिस ने एक डीजल इंजन 8 एच पी (पम्पिंग सेट ) के साथ 800 रुपये बरामद कर चोरी के आरोप में जेल भेज दिया।

Share this news