पिंडरा।
बाबतपुर -जमालापुर रोड पर फूलपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर (छिरिया) में शुक्रवार की रात्रि एक बजे तेज गति से आ रही पिकअप घर के समीप पेड़ मे घुस गई। जिससे घर के बाहर सो रहे पिता पुत्र बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
बताया जाता है कि एक पिकअप को ड्राइवर पप्पू निवासी दुलहीपुर चंदौली लेकर वाराणसी की तरफ जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 15 फीट दूर अपने घर के द्वार पर सो रहे सलीम नाई पुत्र खैराती उम्र 52 वर्ष और उनके पिता खैराती पुत्र स्वर्गीय बुद्धन उम्र 75 वर्ष पर चढ़ गया। जिसमे सलीम की स्थिति गंभीर रूप बनी हुई है और ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। ग्रामीण घायलों के इलाज की मांग कर रहे थे। जिसपर इंस्पेक्टर फूलपुर ने आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने पिकअप और ड्राइवर दोनों को हिरासत में ले लिया है। वही मौके पर पहुचे जिला पंचायत सदस्य अर्चना सिंह पटेल और इंजीनियर नवीन भारत ने प्रशासन से बात की। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सहयोग न करने का आरोप लगाया।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार