पिंडरा।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहाकि उत्तर प्रदेश अब उद्योग प्रदेश की ओर अग्रसर है। यहाँ पर उद्योगपतियों में उद्योग लगाने की प्रतिस्पर्धा लगी है। कुछ वर्षो में उत्तर प्रदेश उद्योग स्थापित करने में प्रथम स्थान पर होगा।
उक्त बातें शनिवार को करखियाव एग्रो पार्क स्थित मसाला बनाने की कम्पनी सिगमा स्पाइस इंडस्ट्रीज के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहाकि 2017 के बाद प्रदेश की स्थितिया बदली है। विकास और सुरक्षा को देखते हुए उद्योग लगाने के लिए लोग उत्सुक है। उन्होंने कहाकि इसी का परिणाम है कि लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर समिट में 86 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रदेश में आया है।
उन्होंने अपने विभाग के बाबत बताया कि सरकार के प्रयास व उद्योगपतियों के मांग पर इंस्पेक्टर राज को खत्म किया है। क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि आज एग्रो पार्क की परिस्थितियों बदली है । 2017 के पहले लोग उद्योग लगाने से कतराते थे। अब फैक्ट्री लगाने की होड़ लगी हुई है। उन्होंने उद्यमियों को आश्वश्त किया कि किसी भी समस्या के लिए उनके दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले है। बस नैतिकता और राष्ट्र भक्ति के साथ कार्य करे। इसके पूर्व द्वय अतिथियों का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह, एग्रो पार्क अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, कमल अग्रवाल, विक्की चौधरी, बृजमोहन शर्मा,गौतम घोष, शैलेश पांडेय, हरिशंकर चौबे, डॉ मनोज सिंह समेत अनेक लोग रहे।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार