करेमुवा में 24 लाख से बनेगा अमृत सरोवर पूर्व ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने किया शुभारंभ

पिंडरा।
पिंडरा विकासखंड के विभिन्न गांवों में अमृत सरोवर के तहत 12 तालाबो का जीर्णोद्धार होगा। इसी क्रम में शुक्रवार ग्राम पंचायत करेमुवा में स्थित तालाब की सुंदरीकरण अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत शुक्रवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह व प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी/ बीडीओ विकास चंद ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकास खण्ड के 12 चिन्हित गांव में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाबों के सुंदरीकरण तथा आम जनमानस के लिए योगाभ्यास व मॉर्निंग वॉक के लिए तालाब के किनारे पाथवे व घाट का निर्माण, बैठने के लिए बेंच तथा प्रकाश समुचित व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान तालाब का निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से कहा कि गांव में सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बरसात के दिनों में बहने वाले पानी को तालाब से जुड़े ताकि बरसात के पानी का संरक्षण किया जा सके जिससे आने वाले दिनों में पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना ना पड़े। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, संत सिंह,एडीओ पंचायत अशोक चौबे, प्रियंका मिश्रा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, सेक्रेटरी अनिल कुमार के अलावा ग्राम पंचायत के बुजुर्ग महिला एवं पुरुष मौके पर उपस्थित रहे । इस दौरान सभी ने तालाब को संरक्षित करने का संकल्प लिया।

Share this news