पिंडरा।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे सप्ताहव्यापी योगाभ्यास कार्यक्रम के तहत बुधवार को तीसरे दिन भी एक दर्जन स्कूलों में योग के लिए कक्षाएं चली और ग्रामीणों, छात्र छात्राओं व शिक्षको ने योग में भाग लिया और पूरी तन्मयता से योग किया। इस दौरान बाह्य प्राणयाम, अनुलोम विलोम, कपालीभाँति के फायदे और सूक्ष्म व्यायाम के फायदे के बारे में लोगों को बताया गया। क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय विद्यालय फूलपुर, अजईपुर, समोगरा, चुप्पेपुर, अहिरावीर, विविर्छा, रतनपुर, बाबतपुर, थानारामपुर,दशरथपुर, बैकुंठपुर समेत अनेक स्कूलों में योग के कार्यक्रम हुए और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया। फूलपुर में नेशनल मेडलिस्ट योगा सात्विक कुँवर तथा थानारामपुर में योग प्रशिक्षक हरिशंकर सिंह व बाबतपुर में योग शिक्षक श्रवण ने ग्रामीणों को योग कराया। उन्होंने सभी को योग को दिनचर्या में शामिल करने व अच्छे आहार विहार पर जोर दिया। इस दौरान योग कार्यक्रम के नोडल व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।