पिंडरा।
एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार राय ने कहाकि ब्यापारी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाये वरना प्रशासन बुलडोजर चलाने से परहेज नही करेगा। उसका खर्च भी वसूलेगा।
उक्त बातें पिंडरा व फूलपुर बाजार के व्यापारियों को बुधवार को सायंकाल में पिंडरा में आयोजित बैठक कही। उन्होंने कहाकि व्यापारी सड़क के नाली के अंदर ही रहेगा। उसके बाहर आने पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहाकि पिंडरा व फूलपुर में जो भी पीडब्ल्यूडी व राजस्व विभाग के कर्मचारी नापी किये हैं उसको हर हाल में खाली करना होगा। पिंडरा के वर्षो पुरानी बाजार में पुल से लेकर पोस्ट ऑफिस तक के लोगों को राहत देते हुए कहाकि नाली के अंदर ही रहे जब तक कोई निर्णय नही हो जाता। कुछ व्यापारियों ने एसडीएम के चेतावनी पर आपत्ति जताते हुए कहाकि हम लोग आबादी में बसे है ।जिसपर कहाकि आबादी सरकार की जमीन होती है। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि किसी व्यापारी का नुकसान नही होगा। बस प्रशासन का सहयोग करें। ठेले खुमचे व पटरी पर व्यवसाय करने वाले बाजार के बाहर कही स्थान सुरक्षित कर ले। इस दौरान नायब तहसीलदार साक्षी राय, इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाशचन्द, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता रामू गुप्ता, पवन सिंह, विवेक गुप्ता, अनूप जायसवाल , संजय जायसवाल, मुख़्तार खान, गौरव गुप्ता, लौटन समेत व्यापारी रहे।
बताते चलें कि पिंडरा बाजार के व्यापारी प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में मंगलवार को उतर आये थे। उसी के तहत व्यापारियों के साथ पुलिस प्रशासन के लोंगो ने बैठक की।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह