पिंडरा।
सिंधोरा पुलिस की सक्रियता से मंगलवार को सुबह चोरी हुई बाइक दोपहर तक बरामद हो गई। पुलिस के इस सक्रियता पर सब्जी मंडी के व्यापारियों ने प्रसन्नता जाहिर की।
बताते हैं कि चोलापुर थाना क्षेत्र के लाखी लखनपुर निवासी शशिकांत वर्मा कोर्रा स्थित सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गए थे। तभी बाहर खड़ी स्प्लेंडर बाइक का लाक तोड़कर चोर चुरा ले गए। सुबह 7 बजे हुई घटना के बाद सूचना मिलने पर थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह ने तीन टीमें सादी वर्दी में भेजने के साथ स्वयं टीम के साथ चारो तरफ से घेराबंदी की। अथक प्रयास के बाद चोर पुलिस से घिरता देख भानपुर -कोर्रा मार्ग पर सड़क के किनारे खेत मे गिरा कर भाग निकला। थोड़ी देर में पहुची पुलिस जब उक्त बाइक को देखी तो उसे थाने लाई और पीड़ित को उक्त बाइक सुपुर्द कर दिया। सब्जी मंडी के लोगों ने बताया कि आये दिन पहले चोरी की घटना होती थी लेकिन इस बार पुलिस की सक्रियता से बरामद हो गई। व्यापारियों ने इसके लिए पुलिस को धन्यवाद दिया।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार