पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्रों में सायंकाल में आई तेज आंधी के चलते जहाँ जगह जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा वही हल्की बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया। आम लोगों को तपिश से राहत मिली।वही आपूर्ति ठप हो गई।
सोमवार को सायँ 4 बजे आई तेज आंधी से बाबतपुर- मंगारी मार्ग पर गुलहर का पेड़ गिरने से थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हुआ लेकिन कोई घायल नही हुआ। वही पिंडरा- कठिराव मार्ग पर भी सड़क के किनारे जगह जगह पेड़ गिरे। गांव में जगह जगह लगे टिन शेड भी उड़ गए। पुरारघुनाथपुर स्थित नव निर्मित बाबू कमला प्रसाद सिंह सब्जी मंडी का उत्तरी हिस्से की 22 आढ़त का जो टिन शेड से ठका था पूरी तरह आंधी में उड़ गया। जिससे हजारों रुपये की क्षति हुई। आम के फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा। आंधी के बाद हल्की बारिश होने से मौसम ने करवट ली और लोगों को तपिश से राहत मिली। आंधी के चलते जगह जगह तार व खम्बे गिरने से विद्युतापूर्ति ठप हो गई। देर शाम तक धीरे धीरे आपूर्ति बहाल करने में बिजली विभाग के कर्मचारी जुटे रहे।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।