फूलपुर व सिंधोरा बुलडोजर देख मचा हड़कंप


पिंडरा।
सीएम के सख्त निर्देश पर दूसरे दिन भी पुलिस प्रशासन के लोग सड़क पर बुलडोजर लेकर उतरे। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान नापी कराकर दुकानदारों को दो दिन में अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
सोमवार को दोपहर में तहसील के राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी व पुलिस विभाग के लोग एक साथ बुलडोजर के साथ पिंडरा, फूलपुर, सिंधोरा, कठिराव समेत अनेक बाज़ारो में उतरे और लोगों को अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ सड़क से नापी कर चिन्हांकन करते हुए तोड़ने की कार्रवाई शुरू करनी चाही तो व्यापारियों ने विरोध कर दिया। जिसके बाद प्रशासन द्वारा दो दिन में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इस दौरान बाजार के लोगों और राजस्व विभाग के लोगों से नोकझोक भी हुई। लेकिन पुलिस और अन्य लोगों के हस्तक्षेप मोहलत देने के आश्वाशन पर शांत हुए। बाजार के लोगों का आरोप था कि जिस तरह से नापी की जा रही है उस तरह से तो हम लोग उजड़ जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने लोगों को किसी भी तरह के नुकसान न होने का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार राय, सीओ अभिषेक पांडेय, थाना प्रभारी फूलपुर जगदीश कुशवाहा, सिंधोरा थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह के अलावा कानूनगो और लेखपाल रहे।

Share this news