भटकती अर्धविक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा


पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर में रात के अंधेरे में भटक रही एक अर्धविक्षिप्त महिला को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के हवाले किया गया। बताते हैं कि एक महिला जो अपना केवल पता पटना बता रही है को लखमीपुर निवासी कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने करीब रात 10 बजे स्टेट हाइवे बाबतपुर-जमालपुर मार्ग पर देखा । जिसके पीछे कुत्ते लगे हुए थे वो सहमी डरी हुई अपने आप को बचा रही थी। कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने महिला को पड़ोसी महिलाओं के सहयोग से घर लाकर खाना खिलाया।
साथ ही महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 फोन जानकारी दी। सूचना मिलते ही 112 नम्बर, पीआरबी वैन 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुची लेकिन महिला सिपाही न होने के वजह से महिला को नही ले गई।
तब भाजपा कार्यकर्ता अतुल रावत बेलवाँ ने रात में ही जब इंस्पेक्टर फूलपुर को फोन कर जानकारी दी । उनके निर्देश पर रात 12 बजे फूलपुर थाने से महिला सिपाही को अपने साथ ले आई। इस बाबत इंस्पेक्टर मुन्नाराम ने बताया कि सही सही नाम पता न बताने पर उसे पागलखाना भेज दिया गया।

Share this news