खेत मजदूर सभा के लोगों ने दिया धरना, सौपा पत्रक


पिंडरा।
अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले शुक्रवार को पिंडरा ब्लॉक पर कार्यकर्ताओ ने एक दिवसीय धरना दिया।इस दौरान राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक में चंदौली जिले के सैयदराजा थाना अंतर्गत मनराजपुर में पुलिस द्वारा पीटकर की गई निशा यादव की हत्या मामले की घटना में शामिल थानाध्यक्ष समेत सभी दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर,उनके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने, न्यायिक जांच कराने तथा घटना में स्थानीय भाजपा विधायक के संलिप्तता की भी जांच की मांग की। वही मिर्जापुर जिले के कोटवा पांडे गांव से लेकर प्रदेश के तमाम जिले के गांव में बसे आदिवासी गरीब परिवार को किसी भी हालत में उजाड़ने की कार्यवाही पर रोक लगाने तथा सरकारी बंजर सिलिग जमीनों पर बसे सभी आदिवासी दलित बस्तियों को बुलडोज करने के बजाय काबिज जमीनों को बसे हुए परिवार के नाम पट्टा आदि करके विनियमितीकरण करने तथा
सीलिंग बंजर परती आबादी आदि की जमीन दलित आदिवासियों के नाम आवंटित करने तथा सभी गरीबों को वर्ष भर काम व 600 रुपये मजदूरी की गारंटी दिए जाने समेत 7 सूत्रीय मांगों को प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी/ बीडीओ विकास चंद को सौपा। इसके पूर्व जुलूस के रूप में पहुचे कार्यकर्ताओ धरना दिया और सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
इस दौरान अमरनाथ राजभर, बिरेन्द्र कुमार, यूनूस खान, मनोज, गुलाब शर्मा , सुशीला , सुरसत्ती लालमनी , सतीश, विद्या देवी समेत अनेक लोग रहे।

Share this news