पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के थानारामपुर पेयजल नलकूप से बन्द जलापूर्ति गुरुवार से प्रारम्भ होने से गत 15 दिनों से पेयजल किल्लत झेल रहे ग्रामीणों को राहत मिली।
बताते चलें कि मोटर में आई खराबी के कारण थानारामपुर से सम्बद्ध आधा दर्जन गांवों में जलापूर्ति ठप थी। जिसपर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह से की। विधायक के पहल पर उक्त नलकूप में बुधवार को मोटर लगने के बाद गुरुवार से आपूर्ति सामान्य होने पर ग्रामीणों के माथे से चिंता की लकीरें मिटी। इस बाबत एक्सईन एस के सिंह ने बताया कि कई बार रिपेरिंग के बाद भी ठीक न होने पर डेढ़ लाख रुपये की कीमत से 30 हार्सपावर का नया मोटर लगाया गया है। वही सेफ्टी वाल्व समेत अन्य समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
दूसरी तरफ नेवादा पेयजल नलकूप से आपूर्ति 16 वे दिन भी मोटर में खराबी होने के कारण जलापूर्ति बाधित रही।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार