सुशील तिवारी की रिपोर्ट इस वक्त की सबसे बड़ी खबर गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के पताल गंगा चट्टी के पास बाइक सवार बदमाश युवा व्यवसाई को गोली मारकर लगभग डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक महेशपुर प्रथम गांव निवासी सदीउल्लाहू उर्फ शिबू (22) पुत्र मेराजुद्दीन, लगंगा मंडी के पास मच्छटी गांव के बीच कांटा लगाकर मिर्च परवल आदि सब्जी की खरीदारी करता है। रोज की तरह शिबू पैसा लेकर अपने कांटे पर बैठा था इसी बीच मच्छटी गांव की ओर से तीन बाइक सवार बदमाश आए और उसकी चौकी पर रखा रुपए का बैग लेकर भागने लगे जिस पर उसने विरोध किया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली उसके पेट के नीचे एवं जांघ पर लगी है। आसपास के लोग उसे सीएससी मुहम्मदाबाद ले गए जहां उसे जिला मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह पहुंचे एवं घटना के बाबत आसपास के लोगों से जानकारी ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष को घटना का शीघ्र पर्दाफाश का निर्देश दिया। इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रशासन के लिए नाक के नीचे इतनी बड़ी वारदात
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।