वाराणसी।
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र बडागांव के परिसर में मलेरिया रोग के बचाव व इलाज के प्रति जागरूक करने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ आर.के.यादव ने कहा कि स्वयं व अपने परिवार की और उसके बाद मोहल्ले को मलेरिया से मुक्त करना है तो घर घर हर रविवार को मच्छर पर वार का प्रचार -प्रसार कर जन मानस को जागरूक करना पड़ेगा। मलेरिया मुख्य रूप से चार प्रकार के परिजीवी होते है जो भारत में पाऐ जाते है पूरे विश्व में मलेरिया रोग से लाखो लोगो की जान जाती है। इस बार सरकार की ओर से 2030 तक मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर डा0 मनोज कुमार वर्मा, सुजीत कुमार जे0पी0 पाडेय, राजेश चंद्रा, कृष्ण कुमार, विनोद कुमार, चंदन कुमार, मनीष मिश्रा, छेदी लाल, अभिषेक तिवारी व अजय राय उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।