विधायक ने किया जनसुनवाई कन्ट्रोल रुम का शुभारंभ

24 घण्टे में समस्याओं का होगा निस्तारण
प्रदेश के लिए बनेगा नजीर

पिंडरा।
जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए श्रावस्ती मॉडल के तर्ज पर पिंडरा तहसील में स्पेशल रिस्पांस टीम गठित की गई। टीम में राजस्व विभाग के अलावा पुलिस विभाग को शामिल किया गया है। टीम 24 घण्टे में समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट देगी।
पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने रविवार को तहसील परिसर में फीता काटकर उक्त कन्ट्रोल रुम का उद्घटान किया। इसके बाद विधायक ने चार टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि राजस्व कर्मी अपने नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करे। राष्ट्र निर्माण में सहयोग करे। एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार राय ने बताया कि समस्याओं के निस्तारण के लिए 11 अलग अलग टीम गठित की गई है। प्रत्येक टीम में तीन लेखपाल एक कानूनगो , एक उपनिरीक्षक , दो कांस्टेबल होंगे। इसके अलावा मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार, तहसीलदार होंगे। इस अवसर पर तहसीलदार विकास कुमार पांडेय, तहसीलदार न्यायिक रामनाथ, नायब तहसीलदार साक्षी राय क्षेत्रधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडेय व तीन थानों के इंस्पेक्टर सहित राजस्व निरीक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this news