पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर शुक्रवार की रात्रि में रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात अधेड़ का शव क्षत विक्षत अवस्था मे पड़ा मिला।
वाराणसी- जफराबाद रेल ट्रैक के अप लाइन पर एक अधेड़ की किसी अज्ञात ट्रेन से सर धड़ से कटने की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा मिलने पर फूलपुर पुलिस मौके पर पहुची और अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर काफी प्रयास करने के बाद भी शिनाख्त न होने पर दोपहर बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। बताते मृत अधेड़ की उम्र लगभग 55 वर्ष से ऊपर की है और वह चेकदार नीले रंग लुंगी और सफेद शर्ट पहनने के साथ लाठी लिए हुए थे। पुलिस के मुताबिक रात्रि साढ़े 12 बजे की सूचना है। उसके पास कुछ अन्य सामान न मिलने से शिनाख्त नही हो पाई। उसका चेहरा रेल के पहिये के नीचे आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे उसकी पहचान नही हो पा रही है। इंस्पेक्टर मुन्नाराम ने बताया कि उसके हुलिए के आधार पर पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह