लाइन लास घटाने के लिये चला विधुत विभाग का सघन चेकिंग अभियान


क्षेत्र के अनेई बाजार में शनिवार को अधिशासी अभियंता आर बी शर्मा के नेतृत्व में लाइन लॉस घटाने हेतु सुबह लगभग 6 बजे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे बिजली चोरी करने वालो में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान 10 लोगो को अवैध रूप से विधुत उपयोग करते पाए जाने पर विधुत थाना वाराणसी में अभियोग पंजीकृत किया गया। वही एक ग्रामीण द्वारा पूर्व में बकाए पर कटे संयोजन का उपयोग करते पाए जाने पर धारा 138 में मुकदमा दर्ज किया गया। 16 लोगो का बकाए पर लाइन काटा गया। साथ ही मौके से एक लाख दस हजार रुपये की राजस्व की वसूली किया गया। एक्सईएन आर बी शर्मा ने बताया कि इस तरह का चैकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा जिससे विधुत चोरी की रोकथाम किया जा सके और ट्रांसफॉर्मर जलने से बचाया जा सके। तथा क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं से बिजली चोरी से बचने और बकाया बिल जमा करने हेतु अनुरोध किया। जांच टीम में उपखण्ड अधिकारी राहुल सिंह अवर अभियंता अमित शेखर , गोविंद रवि , राजकुमार इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this news