हत्या आरोपित एसडीएम के गिरफ्तारी को लेकर तहसील में की तालाबंदी, किया प्रदर्शन


पिंडरा। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील के एक राजस्व लिपिक की एसडीएम के ऊपर निर्दयता से हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपित एसडीएम के गिरफ्तारी को लेकर पिंडरा तहसील के कर्मचारी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को तालाबंदी कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। अंत मे शोक सभा की।
पिंडरा तहसील के कर्मचारी सुबह पहुचे और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी न्यायालयों और पटल के कमरों में ताला लगाकर बन्द कर तहसील सभागार कक्ष में एकत्र होकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन प्रतापगढ़ के खिलाफ नारेबाजी कर और आरोपित एसडीएम की गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया। इस दौरान एसडीएम को सेवा से बर्खास्त करने, मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखा और दिवंगत कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा के प्रति शोक संवेन्दना ब्यक्त की।। जिसके फरियादियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री राजकुमार वर्मा, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, गोपाल यादव,महेश कुमार, दीपक श्रीवास्तव, राजबली मिंश्र, हरिश्चंद्र, रामसूरत पाल, प्रदीप मौर्य, अनिल यादव, बाड़ू यादव समेत अनेक तहसील के कर्मचारी रहे।

Share this news