राज्य शिक्षक सम्मान ‘2019 से सम्मानित हुए शैलेन्द्र विक्रम सिंह


पुरस्कार राशि को बेसिक शिक्षा के बेहतरी के लिए समर्पित करने का लिया संकल्प
वाराणसी।
सरकार के सार्वभौमिक शिक्षा के संवैधानिक संकल्प के ध्वज वाहक के रूप में अपवंचित वर्ग के बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के सबसे बड़े अस्त्र शिक्षा के प्रचार -प्रसार हेतु अपने आप को समर्पित करने का संकल्प लेता हूँ l
उक्त बातें शैलेन्द्र विक्रम सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में जनपद के तीनों माननीय मंत्रियों के हांथों राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद आज जनपदीय स्कूल चलो अभियान रैली ‘2022 के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा l
ज्ञातव्य हो कि आज जनपद श्रावस्ती से माननीय मुख्यमंत्री तथा माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा स्कूल चलो अभियान ‘2022 के उदघाटन के बाद समस्त जनपदों में अभियान की शुरुआत किये जाने के आदेश के क्रम में कम्पॉजिट विद्यालय शिवपुर वाराणसी में आयोजित जनपदीय रैली में उत्तर प्रदेश सरकार में जनपद के तीनों मंत्रियों, विधायक गण, जिलापंचायत अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक( वाराणसी मण्डल ), जिला बेसिक शिक्षा शिक्षाधिकारी डॉ राकेश सिंह के हांथों श्री सिंह को प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्रम, बुकें आदि देकर सम्मानित किया गया l
मीडिया द्वारा पूछे गये एक प्रश्न के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि आज के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री द्वारा निर्धारित दो करोड़ के नामांकन के लक्ष्य को हासिल करने में जनपदीय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृत संकल्पित हूँ l
नकद पुरस्कार राशि के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि पुरस्कार के तौर पर ₹25000/-की राशि दी जाती है जिसे उन्होंने बेसिक शिक्षा की बेहतरी के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया l
उन्होंने राज्य शिक्षक सम्मान को अपने विद्यालय के बच्चों, सहयोगी शिक्षकों, मित्रों, सहयोगियों, अधिकारियों विशेषकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ राकेश सिंह के कुशल निर्देशन को समर्पित किया l
कार्यक्रम के बाद श्री सिंह को बधाईयों का तांता लग गया जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द सिंह, अखंड सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा /सांसद चंदौली, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (प्रतिनिधि ), संजय सिंह उपाध्यक्ष भाजपा, जगदीश सिंह, सकलदेव सिंह, दीपक पांडेय,विनोद सिंह, राजीव सिंह, डॉ कुंवर भगत सिंह, अखिलेश्वर गुप्ता, डा मनीष कुशवहा,संतोष सिंह, रनंजय सिंह, विभोर भृगुवंशी, विपिन सिंह,शशांक पांडेय , ज्योति प्रकाश, संजीव त्रिपाठी,अमिता सिंह, अंजू लता,रमेश सिंह, डॉ राजेश्वर सिंह, रमेश तिवारी, रमेश यादव, चंद्रशेखर सिंह, अजय सिंह आदि प्रमुख रहे l

Share this news