सीएम योगी ने पिंडरा ब्लॉक की युवा महिला ग्राम प्रधान से की बात, पूछा कुशलक्षेम

पिंडरा। उत्तर प्रदेश के दोबारा बने सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दोपहर में पिंडरा ब्लॉक की सबसे युवा ग्राम प्रधान मेनिका पाठक से बात कर विकास योजनाओं के बाबत जानकारी लेने के साथ भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए धन्यवाद भी दिया।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर एक बजे पिंडरा ब्लॉक ओदार गांव की ग्राम प्रधान से वीडियो कॉलिंग के जरिये बात की। बात की शुरुआत विकास योजनाओं के गति और ठीकठाक चलने के बाबत पूछा। जिसपर ग्राम प्रधान द्वारा सभी योजनाओं के गांव तक पहुचने और सुचारू रूप से चलने की बात कही और आभार जताया। सीएम ने कहाकि यह काशी के लोगों के यह भाग्य की बात है कि देश के पीएम का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिल रहा है। जिससे विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। अंत मे उन्होंने पिंडरा विस् क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ अवधेश सिंह को जिताने पर पिंडरा के जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहाकि काशी में विकास के नितप्रतिदिन नए आयाम स्थापित होंगे। सीएम से वीडियो कॉलिंग के जरिये बात करने वाली जनपद की पहली ग्राम प्रधान है। यही नही मेनिका पाठक ब्लॉक की सबसे कम उम्र (23 वर्ष) की ग्राम प्रधान है। समाजसेवी व एनजीओ प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्र के संयोजक विपिन पाठक की बहू है।

Share this news