पीएम के संबोधन छात्रों को दे गई एक नई ऊर्जा


पिंडरा। गजोखर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा पर चर्चा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का दिया गया संदेश छात्र छात्राओं खूब भाया और पीएम के हाजिर जबाबी और सलाह पर खूब तालियां बजाई। नवोदय की छात्रा अंजलि यादव, ज्योति सिंह,अर्पिता पाल व हर्षित पांडेय ने बताया कि पीएम का तनाव दूर करने और मन के स्थिर करने का जो तरीका और उपाय बताया वह मेरे परीक्षा काल के तनाव को दूर करने में मददगार साबित होगा। छात्रा सोनाली ने बताया कि माता पिता और शिक्षक के जो आशाएं है उसे कैसे अपने आशाएं और अपेक्षा के बीच तालमेल बनाकर दूर किया जाय इस पर जो सुझाव दिया कि अपने जिज्ञासा और इच्छा के अनुसार विषय और प्लेटफॉर्म को तय करना चाहिए। इसके लिए माता पिता को समझने के बाद ही कोई निर्णय ले। छात्रों ने कहाकि पीएम मोदी ने जिस सरलता के साथ प्रश्नों का उत्तर दिया वह मन को छू गया। यह पीएम के पांचवे संस्करण पर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम हम सभी को एक मजबूती दे गया। छात्र हर्ष त्रिपाठी ने बताया कि ऑफ लाइन और ऑनलाइन के साथ पीएम ने इनर लाइन से जुड़ने की बात कही । वह सबके लिए एक ऊर्जा दे गया। हम लोग पूरे मनोयोग से उसका पालन करेंगे।
नवोदय के प्राचार्य पी के सिंह ने बताया कि कुल 50 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आज कुल 510 छात्र छात्राओं ने दो बड़े एलसीडी स्क्रीन के सामने बैठकर पीएम के कार्यक्रम को देखा और पीएम के सम्बोधन से छात्राओ में एक नई ऊर्जा मिली है।

Share this news