सख्ती के साथ सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में शुरू हुई परीक्षा


पिंडरा। ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न इंटर कॉलेजों में चल रही यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में इस बार कक्ष निरीक्षकों की कमी से केंद्र व्यवस्थापको को जूझना नही पड़ रहा है। वही इस बार परीक्षार्थियों को लाइव निगरानी और सीसीटीवी कैमरे के साथ वायस रिकॉर्डर से तीसरी आँख से भी उनपर नजर रखी जा रही थी। नेशनल इंटर कालेज पिंडरा, श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज दबेथुवा तथा श्री प्रेम बहादुर सिंह इंटर कालेज खालिसपुर में प्रवेश के पहले ही जूते से लेकर पैंट तक छात्रों की तलाशी लेने के बाद अंदर जाने दिया जा रहा था। पिंडरा में दूसरी पाली की परीक्षा में जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्था देखी केंद्र व्यवस्थापक/ प्रधानाचार्य रामाश्रय सिंह को आवश्यक निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने कक्षा में परीक्षार्थी और कैमरे की स्थिति देखी। वही श्रीदेवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज के व्यवस्थापक / प्रधानाचार्य विद्यासागर राय ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में 3 तथा इंटर की परीक्षा में 26 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। उक्त केंद्र पर पांच विद्यालयों के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। खालिसपुर में एक परीक्षार्थी के जूते निकलवा कर चेकिंग न कराने पर सख्ती बरती गई। जिसपर जूते निकाले। वहाँ भी पहले दिन दोनों पालियों में एक दर्जन छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। सभी केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात मिली।

Share this news