स्वर्णकार समाज को संगठित होने की जरूरत– सत्यनारायण सेठ


पिंडरा। पिंडरा तहसील के स्वर्णकार समाज के बैनर तले बुधवार को रात में फूलपुर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ ने कहाकि समाज के संगठित होने, गरीब परिवार के बेटियों और बेटो के पढ़ाई लिखाई के लिए समाज को आगे आने की जरूरत है। बिना अग्रणी लोगों के मदद से समाज का सर्वांगीण विकास नही हो सकता। होली मिलन समारोह के दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले और समाज और देश के तरक्की की कामना की। इसके दौरान स्वर्णकार समाज से जुड़े प्रबुद्ध और पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता फूलपुर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष भानुप्रकाश सेठ व धन्यवाद संतोष सेठ ने दिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सतीश वर्मा, वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र सेठ, जयप्रकाश सेठ , रामसनेही सेठ, सुरेन्द्र संदीप, गुड्डू रमेश, अशोक , विनोद दीपक , ओमप्रकाश, रामचन्द्र, राहुल सेठ समेत फूलपुर, पिंडरा, बड़ागांव, बसनी, सिंधोरा व हिरावनपुर समेत अनेक बाज़ारो के स्वर्णकार समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Share this news